“ Educationists should build the capacities of the spirit of inquiry, creativity, entrepreneurial and moral leadership among students and become their role models”--------------Dr. A.P.J.Abdul Kalam.
आई सी इंटर कॉलेज छपरौला गौतम बुध नगर 2002 से माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश से मान्यता प्राप्त है। तथा यह इंटरमीडिएट तक विज्ञान, मानविकी, तथा वाणिज्य वर्ग में मान्यता प्राप्त है।अधिकतर विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय में आसपास के छात्र विद्या ग्रहण करने आते हैं विद्यालय का उद्देश्य सभी को शिक्षित करना तथा समाज में शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देना है।
प्रधानाचार्य पवन त्यागी